Giridih News :प्रनाम संगठन के सम्मेलन में नशा मुक्ति अभियान
प्रनाम संगठन ने रविवार को खंडोली में सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन कि. सम्मेलन में प्रखंड की पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भाग लिया.
सम्मेलन का नेतृत्व प्रमुख मीना देवी कर रही थीं. मीना ने कहा नशा से समाज व घर-परिवार उजड़ रहा है. क्षेत्र में भ्रमण के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को नशा करते देख आश्चर्य हुआ. कहा जब छोटे बच्चे नशा कर रहे हैं, तो घर-परिवार का उजड़ना तय है. इसे देखते हुए क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.
बच्चों का जागरूक करना जरूरी
यह अभियान गांव-गांव चलेगा और इसकी शुरूआत 17 जनवरी से होगी. संगठन के संरक्षक सुनील यादव ने कहा कि घर-घर अलख जगाकर नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. कहा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा. पहले चरण में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नशा के खिलाफ खड़ा करना है. बच्चों के साथ बैठकर इस पर चर्चा की जायेगी. नये साल में इस अभियान को गति दिया जायेगा. कोषाध्यक्ष दिवाकर सोनार ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के लिए संगठन तैयार है. सभी जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है. लोगों को समझने की जरूरत है. नयी पीढ़ी को इससे बचना होगा, तभी उनका भविष्य बेहतर हो सकता है. प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि नशा से होने वाले दुष्परिणाम से ग्रामीणों व बच्चों को अवगत कराते हुए उसे इससे दूरी बनाने के प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर इम्तियाज अंसारी, महेंद्र चैधरी, सुमन यादव, प्रदीप यादव, नरसिंह नारायण देव, वसीम अख्तर, हेमराज साव, सुमित्रा देवी, पिंकी कुमारी, संगीता रानी, शकुंतला देवी, मनोज यादव, नरेश यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
