Giridih News :शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग

Giridih News :चचघरा के टोला मेदनीटांड़ क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

By PRADEEP KUMAR | January 11, 2026 10:49 PM

आग लगने से खलिहान में रखी बिचाली व धान जलकर पूरी तरह राख हो गया. अगलगी में छह परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. पीड़ित दीपू महतो, एतवारी महतो, द्वारिका महतो, भूषण प्रसाद वर्मा, देवकीनंदन वर्मा व बासुदेव प्रसाद वर्मा ने बताया कि हम लोग अपने घर के आस-पास जेठुवा फसल लगाने को खेत की जुताई-कोड़ाई में लगे हुए थे. इस दौरान गांव में हो हल्ला होने लगा. हल्ला सुनकर नजदीक पहुंचे, तो देखा कि उनके खलिहान से आग की लपटें उमड़ रही है. इससे खलिहान में रखी फसल जल गयी. उनके सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है.

प्रशासन ने लोगों से की अपील

घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है. राजस्व विभाग क्षति का आकलन कर रहा है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली के तारों और उपकरणों की नियमित जांच करायें तथा खलिहान और फसलों के आसपास विशेष सतर्कता बरतें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके.

मुआवजा देने की मांग

जिप सदस्य पिंकी वर्मा ने कहा कि घटना में छह लोगों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने जमुआ के सीओ से मांग की कि कर्मचारियों को भेजकर छह परिवार को हुए नुकसान का आकलन करना जिला को भेजें, ताकि पीड़ितों को क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है