Giridih News :हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज

Giridih News :रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ के तहत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क इलाज को लेकर दो दिवसीय राज्यस्तरीय मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. मौके पर कुल 127 बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी.

By PRADEEP KUMAR | January 11, 2026 11:01 PM

54 बच्चों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया. इनका ऑपरेशन अमृता हॉस्पिटल कोच्चि केरल में किया जायेगा. कैंप में बच्चों की प्रारंभिक जांच शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामल कुमार, डॉ राकेश कुमार, संजीव एच कुमार, डॉ राम रतन केडिया एवं डॉ विकास केडिया ने किया. इसके बाद उन बच्चों की जांच अमृता हॉस्पिटल कोच्चि के शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार, डॉ ब्रजेश एवं डॉ निशांत ने की. बाकी बच्चों को उचित परामर्श देकर दवाइयां दी गयीं.

कई जिलों से आये थे

बच्चे

कैंप में राज्य के साहेबगंज, राजमहल, गोड्डा, हजारीबाग, देवघर, धनबाद, दुमका, गुमला, बोकारो, लातेहार, कोडरमा, जामताड़ा एवं गिरिडीह के विभिन्न प्रखंडों से पीड़ित बच्चे जांच के लिए पहुंचे थे. कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के साथ अमृता हॉस्पिटल कोच्चि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार, आईएमए गिरिडीह, सर्जन एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है