Giridih News: दुम्मा में विद्यालय के नए भवन की रखी गयी आधारशिला
Giridih News: जमुआ प्रखंड की नावाडीह पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय दुम्मा में नये भवन की आधारशिला मंगलवार को रखी गयी. मुखिया संतोष वर्मा, उच्च विद्यालय दुम्मा के प्राचार्य बिनोद वर्मा, जनता की आवाज के प्रतिनिधि निगम कुमार, सचिन कुमार, सुधीर वर्मा, सुशील कुमार सहित कई लोगों शामिल थे.
यहां 1.20 करोड़ की लागत से 11 कमरों का दो मंजिला भवन बनेगा. विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय दुम्मा शिक्षा व्यवस्था एवं बेहतर रिजल्ट के लिए जाना जाता है. लेकिन, भवन की कमी हमेशा खटकती थी. भवन के लिए विभाग को वे अवगत कराते रहे. इसके कारण इसकी स्वीकृति मिली और आज काम शुरू हुआ. मुखिया ने कहा कि विद्यालय के लिए भवन जरूरी थी. शिक्षा के विकास से ही बदलाव मुमकिन है. कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. इसलिए बिना तामझाम शिलान्यास के बाद उद्घाटन भी होगा. फिजूलखर्ची से कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है. धन्यवादज्ञापन निगम कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
