Giridih News : साइबर क्राइम पर जागरूकता सभा छह मार्च को
Giridih News : गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय, उद्यमियों को बैंक की नयी योजनाओं से कराया जायेगा अवगत
गिरिडीह, गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शुक्रवार को बरगंडा स्थित चेंबर कार्यालय में आयोजित की गयी. अध्यक्षता निर्मल झुनझुनवाला ने की. सदस्यों को जानकारी दी कि छह मार्च को श्री श्याम सेवा समिति में चेंबर के सभी सदस्यों की एक आमसभा की जायेगी, जिसमें चेंबर के भावी स्वरूप को और आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि उसी दिन एचडीएफसी बैंक गिरिडीह शाखा की ओर से चेंबर के सभी व्यवसाय और उद्यमियों को उनके बैंक की नयी योजनाओं से अवगत कराया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं का और बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकें और अपने व्यापार को और आगे ले जा सके. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उसी दिन साइबर क्राइम के ऊपर व्याख्यान देने के लिए दिल्ली के एक साइबर एक्सपर्ट फेडरेशन के साथियों के साथ आयेंगे और साइबर क्राइम से जुड़े नये-नये तरीके और उनसे बचने के उपायों पर सदस्यों को जानकारी देंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर गिरिडीह जिला के पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना एवं इंस्पेक्टर साइबर थाना को भी बैठक में आमंत्रित किया जायेगा. साथ ही कुछ बैंक के प्रबंधकों को भी इसमें आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में अशोक जैन, अमरजीत सिंह, गुणवंत सिंह, प्रमोद कुमार, निर्मल कुमार, प्रदीप डोकानियां, राजेंद्र बगड़िया, सुनील मोदी, राजेश अग्रवाल, विकास खेतान, सरवन केडिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
