गिरिडीह में युवक की दिन-दहाड़े चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह में एक युवक पर कुछ लोगों ने दिन दहाड़े चाकू से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. गंभीरवस्था में उसे धनबाद रेफर किया गया है.

By Sameer Oraon | May 15, 2024 4:03 PM

मृनाल कुमार, गिरिडीह : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप बुधवार सुबह आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले छोटी कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन वहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जिला परिषद कार्यालय के पास सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक के परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.

Also Read: गिरिडीह के बिरनी में पीएम मोदी की महा विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें

टैक्सी स्टैंड के पास खड़ा था युवक तभी हुआ हमला

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार सिहोडीह का रहने वाला छोटी कुमार नामक युवक सुबह करीब 8.30 बजे गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड के पास खड़ा था. इसी दौरान अचानक आधा दर्जन युवक पहुंचे और अचानक से उस पर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. हत्या की वजह जमीन विवाद बतायी जा रही है. वहीं, कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि वारदात को अंजाम मृत युवक के सगे संबंधियों ने ही दिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक हत्या की वजह की पुष्टि नहीं की है. वह जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कर रहे हैं.

इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

युवक के ऊपर हमला होने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.. करीब 10 से 12 बार युवकों ने युवक के ऊपर चाकू से वार किया था. जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौका पाकर फरार हो गए. इधर घटना काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद इसकी सूचना जब नगर थाना पुलिस को हुई तो सबसे पहले घटनास्थल पर जाकर आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली और आगे की छानबीन में जुट गई. फिलहाल वह आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version