Giridih News :गायत्री परिवार ने स्कूलों में किया पौधरोपण

Giridih News :गायत्री परिवार बगोदर शाखा ने बुधवार को राज विद्या मंदिर और शुभम आदर्श स्कूल में पौधरोपण किया. स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण अपने घरों में एक पौधे लगाने का भी संकल्प लिया.

By PRADEEP KUMAR | July 9, 2025 11:45 PM

गायत्री परिवार बगोदर शाखा ने बुधवार को राज विद्या मंदिर और शुभम आदर्श स्कूल में पौधरोपण किया. स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण अपने घरों में एक पौधे लगाने का भी संकल्प लिया. मौके पर गायत्री परिवार के संजय कुमार विभूति, सूरज गुप्ता, संजय सुमन, अनुज पांडेय, अरुण पांडेय, पूरन महतो, नंदलाल राणा, प्रमोद प्रसाद, किरण देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, आरती देवी, सीता देवी, गीता देवी, पिंकी देवी, अनीता देवी, सुमन देवी, यशोदा देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है