Giridih News :मारपीट में एक परिवार के चार सदस्य घायल

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतारी के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. सभी का इलाज के लिए शुक्रवार देर रात से दर अस्पताल में भर्ती किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 12:20 AM

पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतारी के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. सभी का इलाज के लिए शुक्रवार देर रात से दर अस्पताल में भर्ती किया गया. मारपीट में घायल जावेद अंसारी ने बताया कि शुक्रार की रात करीब 10 बजे वह अपने घर में खाना खा रहा था. तभी उसके बगल के कुछ लोग घर के बाहर आये और गाली गलौज करने लगे. शोर सुनकर वह बाहर निकला, तो उनलोगों ने लोहे के रॅड से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. वहीं, चाकू के हमले से गला भी कट गया. हो-हल्ला सुनकर उनके पिता अख्तर अंसारी, मां और बहन बचाने के लिए आये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. मां के गले से सोने की चेन और एक अंगूठी भी छीन लिया. मारपीट करने के बाद आरोपियों ने जाते समय घर में रखी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घायलों ने थाना में आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है. जो भी मारपीट की घटना में शामिल होंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है