Giridih News :देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में उतरे फाब्ला कार्यकर्ता
Giridih News :देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में फाब्ला कार्यकर्ताओं बेंगाबाद की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. बेंगाबाद चौक का भ्रमण करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लाये गये चार लेबर कोड के खिलाफ नारेबाजी की और प्रखंड परिसर में धरना पर बैठ गये. अगुवाई कर रहे पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आने के समय से ही लगातार किसान-मजदूरों के खिलाफ काम कर रही है.
देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में फाब्ला कार्यकर्ताओं बेंगाबाद की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. बेंगाबाद चौक का भ्रमण करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लाये गये चार लेबर कोड के खिलाफ नारेबाजी की और प्रखंड परिसर में धरना पर बैठ गये. अगुवाई कर रहे पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आने के समय से ही लगातार किसान-मजदूरों के खिलाफ काम कर रही है. एक-एक कर सार्वजनिक उपक्रम बेचे जा रहे हैं. युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा. चार लेबर कोड मजदूरों के खिलाफ हैं. उन्होंने स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र की सभी पेयजलापूर्ति योजनाओं को तत्काल चालू करने, तीन माह का राशन वितरण करने, बंद सभी सरकारी स्कूलों को चालू करने, माफियाओं द्वारा गरीबों को भूदान में मिली जमीन की लूट बंद कर उन्हें भूमिहीनों को सौंपने की भी मांग रखी. शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, राजेंद्र मंडल, शंभु ठाकुर, मनोज यादव, फोदार सिंह, संजय चौधरी, चोवा रजक, राजू पासवान, शंभू तुरी, झारखंडी मंडल, महेंद्र साव, महेश वर्मा, सुखदेव गोस्वामी, मुरारी यादव, बिरजू कोल, छोटेलाल यादव, झरी कोल, नंदलाल रजक, उमेश यादव, शंकर यादव, रियाज अंसारी, अख्तर अंसारी, गजाधर सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
