Giridih News :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों में दिखा उत्साह
Giridih News :बरगंडा गिरिडीह स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुरुआत मां भारती व महर्षि वेदव्यास जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गयी. इधर गोयनका धर्मशाला में पंतजलि परिवार ने योगाभ्यास करवाया.
बरगंडा गिरिडीह स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व गोयनका धर्मशाला में हुआ आयोजन
बरगंडा गिरिडीह स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुरुआत मां भारती व महर्षि वेदव्यास जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गयी. दीप प्रज्वलन स्वतंत्र निदेशक वित्त मंत्रालय प्रो विनीता कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं सुरेश गुप्ता और संचालन हर्षिता राजन और प्रिया कुमारी ने किया. विद्यार्थियों ने गुरुओं के सम्मान में भावपूर्ण नृत्य व भजन प्रस्तुत किया. वक्तव्यों के माध्यम से गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला. विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने गुरु पूर्णिमा के महत्व बताया. कहा कि यह दिन शिक्षकों, संतों और मार्गदर्शकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का सर्वोत्तम अवसर है. उन्होंने वेद शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा कि गुरु के चरणों में 68 तीर्थों का वास बताया गया है. विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को वस्त्र देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का महत्व न केवल आध्यात्मिक है, बल्कि यह सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. गुरु भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च स्थान रखते हैं. उन्होंने बच्चों को निरंतर प्रयासरत रहते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप सिन्हा, अजीत मिश्रा, राजेंद्र लाल बरनवाल, मनीषा पांडेय व शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्रिय रहे.पतंजलि परिवार ने किया प्राणायाम व हवन का आयोजन
पतंजलि परिवार ने गोयनका धर्मशाला में प्राणायाम व हवन करवाया. राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय ने लोगों को प्राणायाम व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने हवन करवाया. उनके साथ भारत स्वाभिमान के राज्य संगठन मंत्री रवींद्र नाथ सिंह, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी रामदेव महतो व भारत स्वाभिमान के जिला संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार सिंह भी थे. लोगों ने एक साथ बैठकर हवन किया. शिवानी ग्रुप ने भजन प्रस्तुत किया. पत्रकार अविनाश प्रसाद सिन्हा ने भी मुकेश की आवाज में भक्ति व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. वहीं, गिरिडीह की तीन-चार योग शिक्षिकाओं को बाबा रामदेव रामदेव की तस्वीर वाला एक फ्रेम दिया गया. मौके पर गुरदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, पिंकी खेतान, शिवानी कुमारी, जगजीत कौर, निर्मल कौर, प्रेमलता अग्रवाल, रेखा सिन्हा, प्रभात खेतान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
