Giridih News :सीएस कार्यालय में डॉ पदमेश्वर मिश्रा को दी गयी विदाई
Giridih News :जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पदमेश्वर मिश्रा का रांची मुख्यालय स्थानांतरण होने पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें ससम्मान विदाई दी और उनके कार्यकाल को यादगार बताया.
जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पदमेश्वर मिश्रा का रांची मुख्यालय स्थानांतरण होने पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें ससम्मान विदाई दी और उनके कार्यकाल को यादगार बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ शेख मोहम्मद जफरुलाह ने की. उन्होंने डॉ श्री मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन और समर्पित सेवा के चलते जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि डॉ मिश्रा का अनुभव और नेतृत्व शैली स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रही है.
किया गया सम्मानित
इस मौके पर नवपदस्थापित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बालीनंद झा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी रविशंकर, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन, मोहम्मद मोजाहिर, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार और शिव प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे. सभी ने डॉ मिश्रा को माला पहनाकर, बुके और उपहार भेंट कर विदाई दी. समारोह में डॉ मिश्रा ने कहा कि गिरिडीह में बिताया गया समय उनके जीवन का अविस्मरणीय हिस्सा रहेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां की टीम वर्क और सहयोग भावना ने हर चुनौती को आसान बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
