Giridih News :लगातार बारिश से भदई फसल की खेती प्रभावित

Giridih News :देवरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भदई फसल की खेती प्रभावित हुई है. देवरी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत के किसानों का कहना है कि एक सप्ताह में मौसम साफ नहीं हुआ, तो इस वर्ष मक्का, मूंग, उड़द व अरहर की खेती से वंचित रहना पड़ेगा.

By PRADEEP KUMAR | July 16, 2025 11:31 PM

देवरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भदई फसल की खेती प्रभावित हुई है. देवरी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत के किसानों का कहना है कि एक सप्ताह में मौसम साफ नहीं हुआ, तो इस वर्ष मक्का, मूंग, उड़द व अरहर की खेती से वंचित रहना पड़ेगा. किसान मधु यादव, विजय यादव, शुक्कर शर्मा, मुख्तार अंसारी, कामेश्वर यादव, गोविंद साव, बाबूलाल हेंब्रम, मुरारी ठाकुर, दीपक साव, धोधो भूला आदि ने बताया कि पंचायत के किसान धान के साथ मकई की फसल की खेती करते हैं, लेकिन बारिश की वजह से इस वर्ष मकई व अन्य भदई बीज की बुआई नहीं हो पायी है. मकई के बीज की बुआई का समय निकलता जा रहा है. एक सप्ताह में बीज नहीं बोया गया, तो भदई फसल की खेती से वंचित रह जायेंगे. इधर, पंसस पूजा कुमारी ने भदई फसल की खेती से वंचित हुए किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है