Giridih News :खंभरा डैम में शुरू हुआ नौका विहार
Giridih News :बगोदर के खंभरा स्थित इको पार्क में अब नौका विहार की शुरुआत की गयी है. इसका उद्घाटन गुरुवार को किया गया. अब यहां पहुंचने वाले पर्यटत नौका विहार का आनंद उठा सकेंगे. इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क देना होगा.
बगोदर के खंभरा स्थित इको पार्क में अब नौका विहार की शुरुआत की गयी है. इसका उद्घाटन गुरुवार को किया गया. बता दें कि बगोदर प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खंभरा डैम को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह के पहल पर करोड़ों की लागत से नेचर पार्क के रूप में विकसित किया गया है. यहां की खूबसूरत वादियों में घूमने प्रतिदिन लोग पहुंच रहे हैं. अब यहां पहुंचने वाले पर्यटत नौका विहार का आनंद उठा सकेंगे. खंभरा के ही आनंद कुमार सिंह की देखरेख में निर्धारित शुल्क पर पर्यटकों की इसकी सुविधा मिलेगी. साथ ही यहां में बने ओपन जिम का भी मजा ले सकेंगे. खंभरा डैम में बने लकड़ी के खूबसूरत स्टेचू, सीटिंग सेट और डैम तक जाने के लिए सीढ़ी आदि बनायी गयी है. इसके साथ ही खंभरा से कुशमर्जा पंचायत के प्राकृतिक धाम हनुमान गढ़ी खटैया पहाड़ तक तीन किमी ट्रैक बनाया जा रहा है, जिससे पर्यटक पैदल चलकर पहाड़ तक पहुचेंगे. नौका विहार की सुविधा होने से खंभरा डैम परिसर में चहल- पहल बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
