Giridih News :माले के धरनास्थल पर पहुंचे बीडीओ व सीओ
Giridih News :गावां प्रखंड स्थित गदर पावर ग्रिड के समक्ष भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह धरनास्थल पर पहुंचे व धरना पर बैठे लोगों से वार्ता की.
गावां प्रखंड स्थित गदर पावर ग्रिड के समक्ष भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह धरनास्थल पर पहुंचे व धरना पर बैठे लोगों से वार्ता की. उन्होंने आश्वस्त किया कि संवेदक द्वारा दो फेज का भुगतान वन विभाग को संवेदक द्वारा कर दिया गया है. शीघ्र ही शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक बिजली वन विभाग व सरकार द्वारा लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा, तब तक धरना जारी रहेगा. मौके पर उपस्थित सकलदेव यादव ने कहा कि आज से भूख हड़ताल की घोषणा की गयी थी, लेकिन एक वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन के कारण भूख हड़ताल स्थगित करना पड़ा है. मौके पर नागेश्वर यादव, अकलेश प्रसाद यादव, मुस्लिम अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
