Giridih News :झगड़ा शांत करा रहे युवक पर हमला, गर्दन की नस कटी, गंभीर

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपराधौड़ा गांव में सोमवार की दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ. युवक की गर्दन की नस कट गयी, जिससे वह गंभीर है. घायल जमाल आलम का 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज है.

By PRADEEP KUMAR | July 7, 2025 10:11 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपराधौड़ा गांव की घटना

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपराधौड़ा गांव में सोमवार की दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ. युवक की गर्दन की नस कट गयी, जिससे वह गंभीर है. घायल जमाल आलम का 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज है. किसी बात पर दो पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसपास के लोग जुट गये. प्रिंस भी भीड़ में मौजूद था और झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान एक युवक ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया. घायल प्रिंस को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बता धनबाद रेफर कर दिया. युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा विवाद में शामिल नहीं था, बल्कि वह बीच-बचाव की कोशिश कर रहा था. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गयी है. वह फरार है. बताया कि पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है