Giridih News :बरियापुर मुंगेर से भटककर नाबालिग बच्ची बेंगाबाद पहुंची

Giridih News :बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर गांव से भटक कर नाबालिग बच्ची सोमवारी की शाम बेंगाबाद पहुंच गयी. बेंगाबाद थाना में उसे सुरक्षित रखा गया है. पुलिस नाबालिग बच्ची के परिजनों से संपर्क साधने में जुटी हुई है.

By PRADEEP KUMAR | July 8, 2025 10:22 PM

बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर गांव से भटक कर नाबालिग बच्ची सोमवारी की शाम बेंगाबाद पहुंच गयी. बेंगाबाद थाना में उसे सुरक्षित रखा गया है. पुलिस नाबालिग बच्ची के परिजनों से संपर्क साधने में जुटी हुई है. सोमवार की शाम नाबालिग बच्ची को घूमता देख ग्रामीणों ने उसे बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सोनी कुमारी पिता मनी मोदी बतायी. कहा कि मां की डांट-फटकार के बाद वह घर से निकल गयी. वह किसी तरह से यहां पहुंची. इससे अधिक वह कुछ नहीं बता पा रही है. पुलिस चाइल्ड लाइन के साथ-साथ उसके परिजनों से संपर्क स्थापित रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है