Giridih News :बोड़ो के शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह

Giridih News :सारथी फाउंडेशन व ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान बोड़ो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के कोडरमा सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद मंडल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कृष्ण साव थे. शिविर में करीब 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.

By PRADEEP KUMAR | July 12, 2025 10:49 PM

सारथी फाउंडेशन व ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान बोड़ो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के कोडरमा सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद मंडल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कृष्ण साव थे. शिविर में करीब 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्त संग्रह में ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार, डॉ एस कुमार, सुरेश मंडल सक्रिय रहे. डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य जिले में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत देना है. मौके पर सारथी के सचिव अमित कुमार जायसवाल, सूरज कुमार दास, डॉ सोनू कुमार, अमित स्वर्णकार, दीपक पांडेय, राहुल गुप्ता, मनीष कुमार, सुभाष शर्मा, डॉ अमित कुमार, डॉ नीरज निर्मल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है