Giridih News :शिविर में 30 यूनिट बल्ड संग्रह

Giridih News :एकता मंच और इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने खंडोली पर्यटन स्थल में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया. इसमें 30 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. इसके पूर्व खंडोली मोड़ से खंडोली डैम तक रन फाॅर ब्लड के लोगों ने दौड़ में भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 11:49 PM

रन फॉर ब्लड में भी लोगों ने लिया भाग

एकता मंच और इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने खंडोली पर्यटन स्थल में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया. इसमें 30 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. इसके पूर्व खंडोली मोड़ से खंडोली डैम तक रन फाॅर ब्लड के लोगों ने दौड़ में भाग लिया. इसमें बेंगाबाद के कई पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया. बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुखिया मो सदीक अंसारी सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. दौड़ में शामिल सभी ग्रामीणों को इनर व्हील क्लब ने टी-शर्ट दिया. बीडीओ ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण है. कब किसे रक्त की जरूरत पड़ जाये कहा नहीं जा सकता है. रक्तदान करेंगे, तो जरूरतमंद की जान बचायी जा सकेगा. एसडीपीओ ने सभी स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान की अपील की. कहा कि रक्तदान से कई प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है.

ये थे उपस्थित

मौके पर ब्लड बैंक के डॉ सोहैल, रेड क्राॅस सोसाइटी के डॉ तारकनाथ देव, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रूपा खेतान, उपाध्यक्ष रश्मि गुप्ता, प्रभा रघुनंदन, रूही अहमद, एकता मंच के खुर्शीद अनवर हादी, शमीम अंसारी, जाकिर हुसैन, मो निसार, शाहिद, इब्राहिम, पाचू मियां, बहादुर रजक, भुनेश्वर दास, मनोज दास, लिटन दास, लखन रजक, तासिर अनवर, अकबर, डोमन दास, शब्बीर, सनाउल्लाह, मो मेराज आलम, इमामुद्दीन, मनोहर गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है