Giridih News : बिना टिकट 1488 यात्री धराये, 7.98 लाख रुपये वसूला जुर्माना
Giridih News : हजारीबाग रोड समेत पूरे धनबाद मंडल में चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान
Giridih News : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन समेत पूरे धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बिना टिकट यात्रा करने वाले तथा रेलवे अधिनियम के उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसा जा सके. यह जानकारी धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक व वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बताया कि इसी क्रम में गुरुवार को 24 घंटे धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, हजारीबाग रोड, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली समेत अन्य स्थानों पर टिकट चेकिंग की गयी. इसमें 1488 यात्रियों को पकड़ा गया. बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों से 7.98 लाख जुर्माना वसूला गया. कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
