घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रतिनिधि, मझिआंव बरडीहा थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव निवासी जगन्नाथ चौधरी के पुत्र अजय चौधरी (27 वर्ष) ने मंगलवार को देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के दो नाबालिग बच्चे भी हैं. जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली वह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गये और शव को थाना ले आये, लेकिन रात होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
