400 किसानों के बीच गेहूं के बीज का किया वितरण

400 किसानों के बीच गेहूं के बीज का किया वितरण

By Akarsh Aniket | December 12, 2025 9:01 PM

भवनाथपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत अरसली दक्षिणी पंचायतों के 400 किसानों के बीच निःशुल्क गेहूं बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया के पति सोना किशोर यादव और पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे. वितरण कार्यक्रम के दौरान बीटीएम राकेश कुमार ने किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खेती से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से मिलने वाले सभी बीज व लाभ समय-समय पर किसानों तक पहुंचाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है