विशुनपुरा बाजार से अविलंब अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
विशुनपुरा बाजार से अविलंब अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
विशुनपुरा. अंचलाधिकारी खगेश कुमार के निर्देश पर विशुनपुरा मुख्यालय में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शनिवार को अंचल प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को अविलंब हटाने की चेतावनी दी. बता दें कि बीते दिनों अंचलाधिकारी खगेश कुमार एवं थाना प्रभारी राहुल सिंह ने स्वयं विशुनपुरा मुख्यालय में डोर-टू-डोर जाकर दुकानदारों और अतिक्रमणधारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की थी. उस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा था कि मुख्य सड़क व सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन की ओर से अतिक्रमणधारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
