मजदूरों के बीच गर्म कपड़ों का किया वितरण

मजदूरों के बीच गर्म कपड़ों का किया वितरण

By Akarsh Aniket | December 20, 2025 8:42 PM

गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल से सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित आइए खुशियां बांटें अभियान लगातार 21वें दिन भी जारी रहा. शनिवार को शहर से सटे करमडीह स्थित ईंट-भट्ठा के पास एसडीएम और उनकी टीम ने मजदूरों और उनके बच्चों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराये. मौके पर भट्ठा मालिक, उनके मुंशी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे. एसडीएम ने उन्हें सख्त हिदायत दी कि वे अपने इन कामगारों के सुख-दुख में यथा संभव मदद करेंगे. एसडीएम ने कहा कि यह अभियान समाज के उन वर्गों तक पहुंचने का प्रयास है, जो दिन-रात कठिन परिश्रम करते हैं और अक्सर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है