डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

By Akarsh Aniket | December 11, 2025 9:23 PM

गढ़वा. बरडीहा के आदर गांव के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ बरडीहा प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आदर पंचायत के डीलर ने 2023 में तीन माह का राशन नहीं दिया गया था, जबकि उनसे बायोमेट्रिक अंगूठा भी लगवा लिया था. इसका विरोध दर्ज कराने पर डीलर ने बीमारी का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से उन्हें दूसरे डीलर से टैग कर दिया गया और वहां से उन्हें नियमित रूप से राशन दिया जा रहा है. लेकिन अब दो साल के बाद आदर पंचायत के डीलर को फिर से जन वितरण प्रणाली की दुकान शुरू करने का लाइसेंस दे दिया गया है और उन्हें वहीं से टैग कर दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि इसी समस्या को लेकर उन लोगों ने इससे पहले चार दिसंबर को गढ़वा उपायुक्त को भी आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर आज वे लोग मजबूर होकर प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर इस मामले में बरडीहा बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना-प्रदर्शन समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है