बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर निकाला विजय जुलूस
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर निकाला विजय जुलूस
प्रतिनिधि गढ़वा बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में भाजपा नगर मंडल गढ़वा की ओर से रंका मोड़ पर भव्य विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा की यह प्रचंड जीत विकास की जीत है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जीत है. उमेश कश्यप ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार की जीत जनता की आकांक्षाओं की जीत है. अब जनता झूठे वादों और भ्रम में नहीं आने वाली. मौके पर विनय चौबे, संतोष दुबे,रिंकू तिवारी, विनोद चंद्रवंशी, मुरली श्याम सोनी, रविंद्र जायसवाल, रितेश चौबे, संतोष कश्यप, अभिषेक कश्यप, शुभम गुप्ता, जयंत पांडेय, विशाल गुप्ता, सोनू कश्यप, अरविंद धर दुबे, नसरुद्दीन अंसारी, उदय कुशवाहा, अनवर साह, संतोष ठाकुर, टिंकू गुप्ता, विनय चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, धनंजय गोंड, ब्रजेश उपाध्याय, प्रवीण पाल, प्रवीण जायसवाल, पंकज दुबे, आजसू जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
