विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन ने दौरान हंगामा

ग्रामीणों ने अनियमितताओं को लेकर जतायी नाराजगी

By Akarsh Aniket | December 24, 2025 9:32 PM

ग्रामीणों ने अनियमितताओं को लेकर जतायी नाराजगी प्रतिनिधि, खरौंधी चौरिया उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के पुनर्गठन के दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. निर्धारित तिथि पर पर्यवेक्षक सीआरपी दिनेश दुबे, बीआरपी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और शिक्षक सतेंद्र दास ने एसएमसी चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए विद्यालय का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा किया और विद्यालय में कई अनियमितताओं को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उनका आरोप था कि 2022 से अब तक विद्यालय में कोई पीटीए बैठक नहीं हुई और विद्यालय सचिव पर कार्रवाई की कोई जिम्मेदारी नहीं ली गयी. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी शिकायतों के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि विद्यालय में कई बार शिकायत करने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से मध्याह्न भोजन योजना अनियमित रूप से चल रही है. ग्रामीणों ने मांग की कि पहले संपन्न एसएमसी चुनाव को अनुमोदित किया जाये और विद्यालय सचिव की निष्पक्ष जांच की जाये. विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रहलाद चौधरी, श्रीकिसुन चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, अनुज चौधरी, शंकर गुप्ता, प्रेमचंद ठाकुर, पलटू बैठा, अजय चौधरी एवं बैजू चौधरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. बीआरपी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चुनाव के लिए प्रचार–प्रसार की कमी के कारण एसएमसी चुनाव स्थगित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है