ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की सूची प्रतिदिन करें अपडेट

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की सूची प्रतिदिन करें अपडेट

By Akarsh Aniket | August 28, 2025 8:55 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा

सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार की रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण में उन्होंने आपातकालीन वार्ड, महिला व पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र, एम्बुलेंस, कॉल सेंटर, पोस्टमार्टम हाउस और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकों व कर्मियों को मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये. एसडीएम ने सूचना पट्ट पर ड्यूटी रोस्टर अद्यतन न मिलने पर नाराजगी जतायी और प्रतिदिन ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों की सूची अपडेट करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उनका निरीक्षण किसी को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि अस्पताल व्यवस्था को बेहतर बनाने और सुधारात्मक प्रयासों के लिए होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है