विकास मानकों को तय करने के लिए दिया प्रशिक्षण
विकास मानकों को तय करने के लिए दिया प्रशिक्षण
मझिआंव. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख आरती दुबे की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. पंचायतों में विकास के मानकों को तय करने के लिए उन्नति सूचकांक तय करते हुए इसकी रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इस दौरान सतत पोषणीय विकास के सभी नौ विषयों पर कार्य कर रहे पंचायत में कृयाकलापों का उल्लेख करते हुए आंकड़ों का संग्रहण, विश्लेषण एवं मानकीकरण कर संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद ने किया. मौके पर बीडीओ कनक, जिप सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर ऑपरेटर, सभी चयनित जनप्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
