बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, भंडारण की गयी गिट्टी भी सीज

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, भंडारण की गयी गिट्टी भी सीज

By Akarsh Aniket | December 10, 2025 9:11 PM

भवनाथपुर. श्री वंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने भवनाथपुर में अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए बुधवार को कार्रवाई की. एसडीओ ने एक बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर थाना को सौंपा दिया है. वहीं प्रखंड कार्यालय के समीप अवैध रूप से भंडारण की गयी गिट्टी को भी जब्त कर लिया है. एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के समीप मकरी निवासी शनी यादव के गोदाम पर अवैध रूप से भंडारण की गयी गिट्टी को जब्त किया. इसके बाद मुख्य पथ स्थित प्लस टू विद्यालय के समीप अवैध रूप से बालू लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जब्त ट्रैक्टर मकरी निवासी अनुज यादव का है. कार्रवाई के संबंध में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि दोनों मामलों में अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब्त बालू और गिट्टी पर आगे की कानूनी कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है