अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले में बालू के अवैध कारोबार परवान पर है. स्थिति यह है कि इस काले धंधे में लगे लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं. सोमवार की देर रात अवैध बालू ढुलाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के बाना गांव के महुअरी टोला में सोमवार की देर रात्रि घटी. ग्रामीणों के अनुसार गांव राजबली राम का पुत्र संजीत कुमार (20 वर्ष) कोयल नदी से बालू की अवैध ढुलाई कर रहा था. बाना गांव के महुअरी टोला में तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मस्जिद के पास पलट गया. इस हादसे में चालक संजीत कुमार ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह दब गया. घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों और आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद संजीत को बाहर निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्य परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि एक ओर एसडीएम संजय कुमार बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इसके बाद भी बालू माफियाओं का दुस्साहस कम नहीं हुआ है. ग्रामीणोँ का कहना हैं यह सिर्फ एक चालक की मौत का मामला नहीं हैं, बल्कि सुरक्षा का भी सवाल हैं. जब इस अवैध धंधे में लगे लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं तो फिर दूसरे की जान की कीमत क्या समझेगे? अवैध ढुलाई से पिता ने किया इंकार मृतक चालक के राजबली राम ने घटना के संबंध में गढ़वा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उसका बेटा संजीत कुमार ट्रैक्टर लेकर अपने मालिक के घर मेढना कला जा रहा था. इसी क्रम में सड़क पर अचानक जानवर आने के कारण उसकी ट्रैक्टर पलट गयी इसके कारण उसके पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उन्होंने अवैध ढुलाई के आरोप से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
