टेंपो व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन विद्यार्थी घायल

टेंपो व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन विद्यार्थी घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:52 PM

गढ़वा. नगरऊंटारी-बिशनपुरा मार्ग पर गुरुवार को टेंपो व ट्रैक्टर की टक्कर में टेंपो पर सवार तीन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नगरउंटारी थाना क्षेत्र के कोलझिकीं गांव निवासी बिमलेश चंद्रवंशी की पुत्री खुशी कुमारी, कोइन्दी गांव निवासी रऊफ अंसारी का पुत्र जमरूल अंसारी एवं सलाउद्दीन अंसारी का पुत्र आसिफ अंसारी शामिल हैं. इसमें जमरूल अंसारी तथा खुशी कुमारी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि कोइन्दी गांव के कधवन यूएचएस स्कूल के 16 विद्यर्थी एक टेंपो से महदेइया शंकर प्रताप देव कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. इसी क्रम में भोजपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दिया. इससे टेंपो पलट गया. इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उक्त तीनों घायलों को नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक़ों ने जमरूल अंसारी तथा खुशी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनो ने दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल लाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद जमरूल अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. शेष बच्चों को हल्की चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है