यूपी के तीन शातिर गिरफ्तार, कट्टा, गोली व बाइक बरामद

पुलिस ने किया श्री वंशीधरनगर गोली कांड का खुलासा

By Akarsh Aniket | December 20, 2025 8:44 PM

पुलिस ने किया श्री वंशीधरनगर गोली कांड का खुलासा प्रतिनिध, गढ़वा गढ़वा पुलिस ने श्री वंशीधर नगर थाना क्षेत्र के राधा कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक दीपक राज सोनी के साथ हुई लूट और गोलीबारी की घटना का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के निवासी हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, कट्टा, बाइक और लूटे गये सामान बरामद किये गये हैं. गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सोनू कुमार (शक्तिनगर, यूपी), राजकुमार उर्फ गोलू उर्फ गज्जू (दुद्धी, यूपी), और रोशन कुमार (शक्तिनगर, यूपी) शामिल हैं. राजकुमार और सोनू को पलामू के मेदिनीनगर से गिरफ्तार किया गया, जबकि रोशन को गढ़वा के टंडवा मोहल्ले से पकड़ा गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ नीरज कुमार, मुख्यालय डीएसपी यशोधरा, परि. डीएसपी चिरंजीवी मंडल, नगर ऊंटरी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, रमन थाना प्रभारी आकाश कुमार सहित कई थानों के प्रभारी और तकनीकी शाखा के आरक्षी श्याम बिहारी आदि शामिल थे. एसआइटी ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गिरफ्तारी एसपी अमन कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को हुई लूट और गोलीबारी की घटना के बाद एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया था. इस टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सबसे पहले सोनू कुमार को हिरासत में लिया. सोनू की निशानदेही पर राजकुमार को मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज के पास और रोशन को गढ़वा के टंडवा मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया. रेकी कर मारी थी गोली, फिर छिपाये थे हथियार पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर को उनलोगों ने दीपक राज सोनी की दुकान की रेकी की थी और 29 नवंबर को जब वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था, तो उन्होंने गोली मारकर लूटपाट की थी. अपराधियों ने यह भी बताया कि भागते समय पुलिस चेकिंग में बचने के लिए हथियार को महदेईया जेल के पास छिपा दिया था. पुलिस ने इन सामानों को बरामद कर लिया है. 15 नवंबर को यूपी में भी लूट की घटना को दिया था अंजामएसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें से दो आरोपी हत्या और एक एनडीपीएस मामले में भी शामिल रहे हैं. इन अपराधियों ने 15 नवंबर को शक्तिनगर (यूपी) में भी 20 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे उन्होंने पुलिस के सामने स्वीकार किया है. इस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है