धान खरीदी में नहीं होनी चाहिए अनियमितताः विधायक

धान खरीदी में नहीं होनी चाहिए अनियमितताः विधायक

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:15 PM

मझिआंव. मझिआंव नगर पंचायत के खजूरी नावाडीह गांव में सोमवार को विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में धान क्रय केंद्र उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार अपने धान का उचित मूल्य मिलेगा. विधायक ने क्रय केंद्र के संचालक आनंद मेहता को हिदायत देते हुए कहा कि किसानों की धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं आज विधायक के रूप में आपके सामने खड़ा हूं, लेकिन इससे पहले भी मैंने अपने निजी खर्च से क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं. ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने खेल का मैदान और गार्डवाल बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि खजुरी ढ़ाबा स्थित खेल का मैदान मैं अपने निजी खर्च से विधायक बनने से पहले बनवाया था. समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, प्रमुख आरती दुबे, जिप सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना दुबे, कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि भानु प्रताप पासवान, वीरेंद्र सोनी, इमरान खान, क्रय केंद्र के संचालक आनंद कुमार मेहता, अशोक शाह, साहिद अली खां, नन्हे खान, शिवनाथ साव, राम अवतार यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है