12 घंटे के अंदर चोरी का उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

12 घंटे के अंदर चोरी का उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | December 14, 2025 9:45 PM

गढ़वा. भंडरिया थाना अंतर्गत एक घर का दरवाजा तोड़कर धान कुटने की मशीन व अन्य सामानों की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में धसनी मत गढ़ी गांव निवासी जीतू कच्छप व राजेंद्र भुईया शामिल हैं. इस संबंध में बताया गया कि उक्त घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान ने छापामारी दल का गठन किया था. इसके बाद गुप्तचरों व पुराने अपराधियों के रिकॉर्ड के आधार पर विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापामारी कर इस चोरी की घटना का 12 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया. छापामारी टीम ने जीतू कच्छप व राजेंद्र भुइयां को रंगे हाथ चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है