असहायों की सेवा करने श्री सर्वेश्वरी समूह का लक्ष्य: दीपक प्रताव

श्री सर्वेश्वरी समूग ने 211 असहाय लोगों के बीच किया कंबल का वितरण

By Akarsh Aniket | December 21, 2025 9:18 PM

श्री सर्वेश्वरी समूग ने 211 असहाय लोगों के बीच किया कंबल का वितरण प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर श्री सर्वेश्वरी समूह ने रविवार को 211 असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान भोजपुर गढ़ के राजा सह झामुमों नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि वृद्ध, असहाय की सेवा करना श्री सर्वेश्वरी समूह के प्राथमिक लक्ष्यों में शामिल है. परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने अपने 19 सूत्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का जो मार्ग दिखाया है, वह आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य हैं कि हम इस समूह के सदस्य हैं. उन्होंने लोगों से अपने आसपास के असहायों के बारे में सोचने की अपील की. उन्होंने समूह के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आश्रम द्वारा समय-समय पर मेगा कैंप लगाकर असाध्य रोगों का इलाज और मुफ्त दवा दी जाती है. वरिष्ठ अधिवक्ता साकेत प्रताप देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आदर और पूरी श्रद्धा के साथ लिया जाता है. उत्कृष्ट सेवा कार्यों के कारण ही इस समूह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. मौके पर उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव, धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, आनंद जायसवाल, संजीव कुमार सिन्हा, बंगाली सिंह, राजेंद्र यादव, प्रशांत सहाय, अनूप कुमार सिन्हा, मनोज प्रताप देव, देवानंद प्रताप देव, सरवन राम, राजीव रंजन कुमार, रंजन छोटू, सोमनाथ प्रसाद, नवीन सिन्हा, दुर्गेश कुमार, सत्यम कुमार, रिंकी देव, कुमकुम देव, प्रिया कुमारी, नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है