यातायात व्यवस्था पर अपनी जिम्मेवारी तय करे प्रशासन : मिथिलेश ठाकुर
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मंगलवार को रंका प्रखंड के मानपुर गांव पहुंचे.
सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, दिलाई पांच लाख रुपये की सहयोग राशि फोटो : मृतकों के परिजनों से मिलते पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मंगलवार को रंका प्रखंड के मानपुर गांव पहुंचे. वहां गत दिनों रंका रमकंडा रोड में हुई सड़क दुर्घटना(हाईवा ट्रक के कुचलने ) में मृत मानपुर निवासी दो किशोर अनिल राम (उम्र 20 वर्ष )और राजू राम (उम्र 22 वर्ष )के परिजनों से मुलाकात की.पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने मृत युवकों के परिजन से मिलकर हाल-चाल लिया एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, साथ ही पूर्व मंत्री ने पहल कर क्रशर मालिक एवं वाहन मालिक से मृतकों के परिजनों को ढाई- ढाई लाख रुपये सहयोग राशि दिलाया.पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार दुख की इस घड़ी में हमेशा खड़ा है. पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा.खबर मिलने के बाद पूर्व मंत्री श्री ठाकुर के साथ एएसपी राहुल देव, डीटीओ धीरज कुमार, रंका अनुमंडल पदाधिकारी रूद्र प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, थाना प्रभारी रवि केशरी दल बल के साथ मानपुर मृतक के परिजनों के घर पहुंचे, पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने दोनों मृतक के परिवार से मिल उन्हें तत्काल ढाई – ढाई लाख रुपये दोनों परिवार को दिलाने की बात कही, साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत सभी लाभ तत्काल दिलवाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया. पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग यातायात के सुगम संचालन एवं सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए अपनी जिम्मेदारी निभायें. इसके लिए विभागीय अधिकारी मिलकर बेहतर रणनीति के साथ कार्य करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. गांव के सभी गणमान्य लोगों एवं परिजनों ने पूर्व मंत्री एवं प्रशासन के पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. गांव के मुखिया हासिम अंसारी ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर जीवंत और नेकदिल नेता हैं, साथ ही कहा कि श्री ठाकुर जैसे जनप्रतिनिधि के बदौलत ही इंसानियत जिन्दा है. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य नितेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रौशन पाठक, देवेंद्र तिवारी, जिला सह सचिव आशीष गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष जैनुलाह अंसारी, प्रखंड सचिव रतन सिंह पूर्व सचिव इरफान अंसारी, जिला परिसद प्रतिनिधि राहुल तिवारी, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फ़ुजैल अहमद, झामुमो नेता अहमद अली, धर्मेंद्र पाठक, कार्तिक पाण्डेय, पप्पू यादव, आदि मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
