शिवरी की सुप्रिया सोनी बनी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
शिवरी की सुप्रिया सोनी बनी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
कांडी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सीजीएल परीक्षा का परिणाम सोमवार देर शाम जारी होते ही कांडी प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गयी. प्रखंड के शिवरी गांव की बेटी सुप्रिया सोनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनारक्षित श्रेणी से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है. सुप्रिया संतोष सोनी की पुत्री हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिवार, ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल है. परिणाम घोषित होते ही सुप्रिया के घर पर बधाइयों का तांता लग गया. ग्रामीणों ने कहा कि सुप्रिया ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के बल पर गांव का नाम रोशन किया है. अपनी सफलता पर सुप्रिया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद को दिया. उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन और निरंतरता ही उनकी सफलता की मुख्य वजह रही. बधाई देने वालों में राजन सिंह, शिक्षक दुर्गेश सिंह, अमरेंद्र पंडित, साकेत सोनी, प्रकाश सोनी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
