योग दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर योगाभ्यास कर शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योगाभ्यास कराया गया
मझिआंव. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर योगाभ्यास कर शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योगाभ्यास कराया गया. साथ ही योग कला की शिक्षा दी गयी. इस मौके पर जीवन में निरोग रहने के लिये इसके महत्व को बताया गया. इस दौरान थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने पदाधिकारी व जवानों को योगाभ्यास कराया. इसी तरह रेफरल अस्पताल,प्रखंड कार्यालय एवं सभी पंचायत सचिवालय में भी योगाभ्यास कराया गया. माता गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में प्रखंड उप समन्वयक देव मुनि विश्वकर्मा ने गायत्री परिजनों को योगाभ्यास कराया. साथ ही पतंजलि योग समिति ने स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को योगाभ्यास कराया. इसी तरह आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी में प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय ने छात्रों को योगाभ्यास कराया. इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम संपन्न कराये गये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इसी तरह उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझिआंव, प्रोजेक्ट राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय, एलके पब्लिक स्कूल, कॉर्नर स्टोन पब्लिक स्कूल सहित लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में योगाभ्यास कराया गया. इस अवसर पर योगाचार्य द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से प्रतिदिन योग करने से शरीर एवं मन दोनों ही स्वस्थ रहता है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड नाजिर जितेंद्र सिंह के निर्देशन में पांच कर्मियों ने योगाभ्यास किया. इस अवसर पर किसी भी पदाधिकारी के अनुपस्थित रहना काफी आश्चर्यजनक विषय बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
