झारखंड व छतीसगढ़ प्रशासन ने संयुक्त कारवाई कर रोका बाल विवाह

झारखंड व छतीसगढ़ प्रशासन ने संयुक्त कारवाई कर रोका बाल विवाह

By Akarsh Aniket | December 11, 2025 9:27 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा जिला प्रशासन की सतर्कता से गुरुवार को एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह रोक दिया गया. भंडरिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग का विवाह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कराया जा रहा था. इसकी सूचना पर प्रशासन, गढ़वा सीडब्लयूसी व स्वयंसेवी संगठनों की टीम वहां पहुंची और नाबालिग लड़की का बाल विवाह होने से रोक दिया गया. इसमें गढ़वा जिला प्रशासन के साथ बलरामपुर प्रशासन ने भी सहयोग किया. जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला प्रशासन को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. इसके आलोक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा पंकज कुमार गिरी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और उसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की गयी. सभी विवाह स्थल पर पहुंचे और बाल विवाह कराने से रोका दिया. इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा अग्रतर कार्रवाई भी शुरू की गयी है. इस टीम में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई गढ़वा तथा गैर-सरकारी संगठनों एसोसिएशन फोर वालंटरी एक्शन गढ़वा, लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्था गढ़वा के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बलरामपुर की चाइल्डलाइन टीम और स्थानीय प्रशासन से जुड़े लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है