नये साल का आगाज करें राजा पहाड़ी के नीलकंठ महादेव के संग

आस्था और प्रकृति का अनूठा संगम

By Akarsh Aniket | December 24, 2025 9:32 PM

आस्था और प्रकृति का अनूठा संगम गौरव पांडेय, श्री वंशीधर नगर (गढ़वा) गढ़वा जिले का प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर नये साल के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह मंदिर राजा पहाड़ी की ऊंची चोटी पर स्थित है, जो श्रीब वंशीधर मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. नीलकंठ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा है. मंदिर निर्माण समिति के अथक प्रयासों से यहां निरंतर विकास और विस्तार हो रहा है. 2016 में यहां पहाड़ की गुफा में मां दुर्गा की प्रतिमा और 2019 में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गयी, जो अब इस स्थल के प्रमुख आकर्षण बन चुकी हैं. हर साल सावन, शिवरात्रि और नवरात्रि के समय यहां भक्तों का भारी जमावड़ा होता है. प्राकृतिक गुफा में मां दुर्गा के दर्शन मंदिर के प्राकृतिक गुफा में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन एक अद्वितीय और रोमांचक अनुभव प्रदान करते हैं. यहां से श्री बंशीधर नगर और आसपास के क्षेत्रों के खूबसूरत दृश्य दिखाई देते हैं, जो इसे पिकनिक और पर्यटन स्थल के रूप में जिले का सबसे पसंदीदा स्थान बनाते हैं. मंदिर निर्माण समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और दर्शन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की है. नये साल के समय होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा यहां 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की जाती है, ताकि पर्यटक और श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में महादेव के दर्शन कर सकें. क्यों है राजा पहाड़ी मंदिर खास नीलकंठ महादेव मंदिरः यह पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. मां दुर्गा गुफा: प्राकृतिक चट्टानों के बीच मां दुर्गा का दरबार है, जो अद्भुत शांति और आस्था का अनुभव कराता है. प्राकृतिक छटा: मंदिर के चारों ओर हरियाली और शांति का वातावरण है, जो भक्तों को मानसिक शांति प्रदान करता है. विशेष आयोजन: सावन के माह में यहां रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को विशेष आशीर्वाद मिलता है. मंदिर निर्माण समिति की अपील मंदिर निर्माण समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति बनाये रखें और स्वच्छता का ध्यान रखें. समिति ने नये साल पर महादेव का आशीर्वाद लेने की सभी को शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है