खेल पदाधिकारी पर लगाया गाली-गलौज का आरोप

खेल पदाधिकारी पर लगाया गाली-गलौज का आरोप

By Akarsh Aniket | December 11, 2025 9:24 PM

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर नावाडीह गांव निवासी आशीष कुमार रवि ने उपायुक्त को आवेदन देकर जिला खेल पदाधिकारी पर गाली-गलौज करने व नौकरी से हटाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि वे फुटबॉल स्टेडियम में माली के रूप में कार्यरत हैं. पांच दिसंबर को गढ़वा कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में साफ-सफाई के क्रम में अचानक आकर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने उसके साथ गाली गलौज की और नौकरी से हटाने की बात कही. आवेदन में रवि ने कहा है कि इस बात से वे काफी आहत हैं. आवेदन में बताया गया कि खेल विभाग के कर्मी कुश कुमार एवं दीपक कुमार भी घटना के वक्त वहां मौजूद थे. आशीष कुमार रवि ने इस मामले में खेल पदाधिकारी पर कारवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है