एसडीएम ने की तीन घंटे छापेमारी कर सात ट्रैक्टर किये जब्त

अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन

By Akarsh Aniket | December 23, 2025 9:33 PM

अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन प्रतिनिधि, गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार रात को अवैध बालू उत्खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए देर रात एक बड़े अभियान की शुरुआत की. इस दौरान एसडीएम ने कोयल और दानरो नदी क्षेत्रों में औचक छापेमारी की, जिसमें सात ट्रैक्टरों को अवैध बालू उठाते हुए पकड़ा गया. इन ट्रैक्टरों को तुरंत गढ़वा थाने में जब्त कर लिया गया. स्थानीय नागरिकों की शिकायत के बाद एसडीएम ने यह कदम उठाया. उन्हें बताया गया था कि संगठित बालू माफिया तेज गति से ट्रैक्टरों से बालू का अवैध उठाव कर परिवहन कर रहे हैं, जिससे न केवल आम नागरिकों की नींद प्रभावित हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. एसडीएम ने इस समस्या का समाधान करने के लिए सोमवार रात 10:30 बजे से 1:30 बजे तक लगातार छापेमारी की. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अवैध बालू खनन और परिवहन से कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, और प्रशासन इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

एक संदिग्ध भी धरायाइस कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को भी पकड़ा गया, जिसमें नवादा निवासी ज्ञान प्रकाश बिंद सवार था. पूछताछ में पता चला कि वह बालू के अवैध कारोबार से जुड़ा है, और उसके भाई के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, एसडीएम ने यह भी बताया कि कार्रवाई के बाद कई राजनीतिक दबाव भी आये, लेकिन उन्होंने किसी की भी पैरवी नहीं सुनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है