रात्रि गश्ती में एसडीएम ने दो संदिग्ध ट्रैक्टर पकड़े

रात्रि गश्ती में एसडीएम ने दो संदिग्ध ट्रैक्टर पकड़े

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:21 PM

गढ़वा. रात्रि गश्ती के दौरान रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने दो संदिग्ध ट्रैक्टर को पकड़ा. पहला ट्रैक्टर नहर चौक के पास रोका गया, जिस पर कोई नंबर नहीं था. ट्रॉली लगे इस ट्रैक्टर में एक ड्राइवर सहित तीन मजदूर सवार थे. उक्त ट्रैक्टर डंडई निवासी शंभू साव का है. मामले में इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर परिवहन विभाग की सहायता से कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरा ट्रैक्टर बायपास फोरलेन से पकड़ा गया, जिसमें अवैध बालू परिवहन से संबंधित पर्याप्त प्रमाण पाये गये. उक्त ट्रैक्टर पतरिया के पिंटू तिवारी उर्फ विनीत तिवारी का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर के साथ कथित वाहन मालिक स्वयं बिना नंबर वाली बाइक के साथ-साथ मौजूद था. इस मामले में एसडीएम द्वारा संबंधित व्यक्ति पर निरोधक कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम ने कहा कि उनके स्तर पर अवैध खनन, परिवहन व यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सख्त निगरानी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है