स्वच्छ और सुंदर शहर के असली नायक हैं स्वच्छता कर्मी : एसडीएम

एसडीएम की कॉफी टेबल पर मेहमान बनकर पहुंचे स्वच्छता कर्मी, रखीं समस्याएं

By Akarsh Aniket | December 17, 2025 4:04 PM

एसडीएम की कॉफी टेबल पर मेहमान बनकर पहुंचे स्वच्छता कर्मी, रखीं समस्याएं प्रतिनिधि गढ़वा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने शहर के स्वच्छता कर्मियों के साथ एक भावनात्मक और आत्मीय संवाद किया. इस अवसर पर 70 से अधिक महिला और पुरुष स्वच्छता कर्मियों ने सहभागिता की. स्वच्छता कर्मियों ने एसडीएम संजय कुमार से अपने रिश्ते को हमेशा अभिभावक जैसा बताया. उन्होंने कहा कि एसडीएम जो पूर्व में नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे, हमेशा उनके कार्यों और समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं. संवाद के दौरान, एसडीएम संजय कुमार ने स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके योगदान को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी समाज का वह मजबूत स्तंभ हैं, जिनके परिश्रम से शहर स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनता है. उनका कार्य केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज की सतत सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण है. करीब एक घंटे तक चले इस संवाद सत्र में एसडीएम ने सभी स्वच्छता कर्मियों के पारिवारिक हालात की भी जानकारी ली और उन्हें नशाखोरी तथा अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की. स्वच्छता कर्मियों ने अनियमित मानदेय भुगतान, सेवा-निवृत्ति लाभ जैसी समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखीं. इस दौरान टंडवा स्थित स्वीपर मोहल्ला के सदस्यों ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होने के बावजूद अब तक मीटर नहीं लगाए गये हैं. इस पर एसडीएम ने उन्हें लिखित आवेदन देने का निर्देश दिया. कानून-व्यवस्था में सहभागिता का किया आह्वान एसडीएम ने स्वच्छता कर्मियों से शहर की हर गली और मोहल्ले तक पहुंचने के कारण, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों के बारे में प्रशासन को सूचित करने की अपील की. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा. कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने स्वच्छता कर्मियों से अपने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का भावनात्मक आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह सोच मन से निकालनी होगी कि सफाई कर्मी का बच्चा सफाई कर्मी ही बनेगा. अच्छी शिक्षा और मार्गदर्शन से उनके बच्चे भी बड़े अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर बनकर समाज के लिए बेहतर योगदान दे सकते हैं. स्वच्छता कर्मियों को भेंट किये गर्म कपड़े कार्यक्रम के अंत में आइए खुशियां बांटें मुहिम के तहत सभी स्वच्छता कर्मियों को सम्मानस्वरूप गर्म कपड़े भेंट किये गये. साथ ही, एसडीएम संजय कुमार ने सभी को अग्रिम रूप से अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं दी और आग्रह किया कि वे पूर्व की भांति शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें.कार्यक्रम में नगर परिषद के स्वच्छता सुपरवाइजर, सभी स्वच्छता कर्मी और ””””आइए खुशियां बांटें टीम के सदस्य साबिर अंसारी, कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, अनिल कुमार, अखिलेश राम सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है