पहाड़ियों की गोद में बसा सेल डैम नये साल के स्वागत को तैयार

पहाड़ियों की गोद में बसा सेल डैम नये साल के स्वागत को तैयार

By Akarsh Aniket | December 21, 2025 9:19 PM

विजय सिंह, भवनाथपुर(गढ़वा)

नववर्ष के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष हैं और इस अवसर को खास बनाने के लिए लोग अभी से उत्साहित हैं. पर्यटकों और पिकनिक प्रेमियों के लिए भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेल डैम एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. दो तरफ से ऊंची पहाड़ियों से घिरा यह डैम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्य के कारण सैलानियों को आकर्षित कर रहा है.

विदेशी पक्षियों का आगमन आकर्षण का केंद्र

ठंड के मौसम में सेल डैम में सुदूर देशों से आने वाले रंग-बिरंगे विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लग जाता है. इन पक्षियों का कलरव और डैम के शांत पानी में उनका विचरण माहौल को और भी खूबसूरत बना देता है. इसके अलावा, डैम के फाटक से गिरता पानी भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

दो दशक पुराना पिकनिक क्रेज

स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब दो दशक पहले, जब सेल का क्रशिंग प्लांट चालू था, तब यहां नववर्ष के मौके पर भारी भीड़ उमड़ती थी. लोग दूर-दराज से प्लांट और डैम की इंजीनियरिंग और खूबसूरती देखने आते थे. हालांकि अब प्लांट बंद हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद लोग आज भी नये साल के मौके पर यहां पिकनिक मनाने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं.

सेल डैम तक पहुंचने के दो प्रमुख रास्ते

– भवनाथपुर मुख्यालय से 4 किमी दूर टाउनशिप स्थित सेफ्टी चौक होकर क्रशिंग प्लांट और घाघरा के रास्ते (करीब 3 किमी) यहां पहुंच सकते हैं.

– टाउनशिप से करमाही गांव जाने वाले रास्ते से गांव पहुंचने के 500 मीटर पहले मुड़कर सीधे डैम तक पहुंचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है