जिले में स्थापना दिवस पर रन फॉर झारखंड का आयोजन
जिले में स्थापना दिवस पर रन फॉर झारखंड का आयोजन
गढ़वा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को गढ़वा जिले में ऊर्जा, उत्साह और एकता का अदभुत नजारा देखने को मिला. रन फॉर झारखंड कार्यक्रम के तहत आयोजित दौड़ में उपायुक्त दिनेश यादव और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की, जिसमें जिले के युवाओं, छात्रों और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क से शुरू हुई यह दौड़ नहर चौक, चिनियाँ मोड़ होते हुए नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) मैदान में समाप्त हुई. इस पूरे मार्ग पर युवाओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था. हर कदम राज्य की नयी ऊर्जा और एकता का प्रतीक बना, जिससे पूरे जिले में सकारात्मक संदेश का संचार हुआ. दौड़ के समापन पर टाउन हॉल मैदान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें लड़का व लड़की वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीसी दिनेश यादव और एसपी अमन कुमार ने मोमेटो प्रदान कर सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने युवाओं के उत्साह की सराहना की और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.यह दौड़ झारखंड @25 थीम के तहत जिले में हो रहे विविध आयोजनों की शृंखला का एक हिस्सा थी. बताया गया कि रन फॉर झारखंड कार्यक्रम के माध्यम से जिले में एकता, स्वास्थ्य और राज्य गौरव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
