गढ़वा के तीन नगर पंचायतों में वार्डों का आरक्षण प्रकाशित

जिले में नगरपालिका आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज

By Akarsh Aniket | December 20, 2025 8:57 PM

जिले में नगरपालिका आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज प्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा जिले में आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन–2026 के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इसी क्रम में, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आरक्षण एवं आवंटन से संबंधित प्रपत्र–3 का जिला गजट प्रकाशित कर दिया गया है. यह गजट जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) दिनेश कुमार यादव द्वारा जारी किया गया है. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड के निर्देशों के आलोक में पूरी की गयी है. इसका उद्देश्य आम जनता और संभावित प्रत्याशियों को समय रहते वार्डों के आरक्षण की जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि चुनावी तैयारी में आसानी हो. 13 दिसंबर 2025 को जारी पत्र के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा और श्री बंशीधरनगर को गजट सार्वजनिक करने का आदेश दिया गया है. साथ ही, संबंधित नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को गजट कार्यालयों में चस्पा करने के निर्देश दिये गये हैं. इससे चुनावी तैयारी में प्रत्याशियों को सुविधा होगी. गढ़वा नगर परिषद (वर्ग–ख) में 21 वार्डों का आरक्षण 1. वार्ड 01, 02: अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अन्य) 2. वार्ड 03: अनुसूचित जनजाति 3. वार्ड 04, 07, 12, 15: अनारक्षित महिला 4. वार्ड 05: अनुसूचित जाति (अन्य) 5. वार्ड 06, 10, 11, 13, 14, 18, 21: अनारक्षित 6. वार्ड 08: अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I 7. वार्ड 09, 20: अनुसूचित जाति 8. वार्ड 16, 17, 19 पिछड़ा वर्ग–II श्री बंशीधरनगर नगर पंचायत के वार्ड आरक्षण 1. वार्ड 01, 03, 06, 13, 14, 17: अनारक्षित 2. वार्ड 02, 09, 10: अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I 3. वार्ड 04, 11, 12: अनारक्षित महिला 4. वार्ड 05: अनुसूचित जनजाति 5. वार्ड 07, 15, 16: अनुसूचित जाति 6. वार्ड 08: पिछड़ा वर्ग–II मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड-वार आरक्षण 1. वार्ड 01: अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I 2. वार्ड 02, 10: अनुसूचित जाति 3. वार्ड 03, 04, 05, 07, 08: अनारक्षित 4. वार्ड 06: अत्यंत पिछड़ा वर्ग–I (महिला) 5. वार्ड 09: अनुसूचित जाति (महिला) 6. वार्ड 11: अनारक्षित महिला 7. वार्ड 12: पिछड़ा वर्ग–II

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है