जिले का राहुल ने नेशनल प्रतियोगिता में 599.8 अंक हासिल कर रचा इतिहास
नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर प्रोन इवेंट में राहुल ने हासिल की सफलता
नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के 50 मीटर प्रोन इवेंट में राहुल ने हासिल की सफलता प्रतिनिधि, खरौंधी (गढ़वा) गढ़वा जिले के प्रतिभावान निशानेबाज राहुल सिंह ने 68वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में अपने सटीक निशाने से इतिहास रच दिया है. जिले के खरौंधी प्रखंड के पिपरा गांव के विजय कुमार सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने 50 मीटर प्रोन इवेंट में 599.8 का शानदार स्कोर प्राप्त कर देश के शीर्ष निशानेबाजों की सूची में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 50 मीटर प्रोन इवेंट के लिए क्वालिफाइंग स्कोर 590 अंक निर्धारित था. प्रतियोगिता में देशभर से आये अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजों के बीच राहुल की सटीक निशानेबाजी ने सभी विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस उपलब्धि के साथ ही राहुल को अब राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित निशानेबाजों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है. राहुल की इस उपलब्धि से पूरे गढ़वा जिले व झारखंड के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. राहुल की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद, कुर्मी महासभा के प्रदेश युवाध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी, मुखिया मंशा देवी, बिनोद सिंह, रामचंद्र सिंह, अमर सिंह, दिनेश सिंह, बुद्धी सिंह, जितेंद्र यादव, सुनील रौशन, अरुण कुमार सिंह आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. भारत का प्रतिनिधित्व कर तिरंगे का मान बढ़ाना है अगला लक्ष्यः राहुल इस सफलता पर राहुल सिंह ने कहा कि यह कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का सुखद परिणाम है. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता विजय कुमार सिंह, कोच आकाश कुमार और अपने परिवार के अटूट सहयोग को दिया. राहुल ने कहा कि अब मेरा अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व करना और तिरंगे का मान बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
