फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में चिकित्सा पदाधिकारी से पूछताछ

धुरकी सीएचसी पहुंचकर पुलिस इंस्पेक्टर ने की जांच

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:14 PM

धुरकी सीएचसी पहुंचकर पुलिस इंस्पेक्टर ने की जांच अनूप जायसवाल, धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धुरकी से भारी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होने के मामले में सोमवार को पुलिस की जांच तेज हो गयी है. पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने सीएचसी पहुंचकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नेश कुमार से इस विषय में गहन पूछताछ की. इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी के बयान के आधार पर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि धुरकी सीएचसी में पिछले तीन महीनों के भीतर 11,000 से अधिक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है. इन प्रमाण पत्रों में झारखंड के पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज और अन्य जिलों के लोग शामिल हैं. यह मामला साइबर अपराध से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मामले में धुरकी थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक सप्ताह पहले, गढ़वा सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी और अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने भी धुरकी अस्पताल पहुंचकर संदिग्ध कंप्यूटर ऑपरेटर से पूछताछ की थी और इस पूरे मामले की जांच की थी. पुलिस की जांच अब और गहन हो गयी है और इस मामले में जल्द ही नये खुलासे होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है