साहेब से लेकर चपरासी तक के पद हैं खाली
जिले के समाज कल्याण विभाग में 10 साल से अधिक समय से रिक्त पड़े हैं कई पद
जिले के समाज कल्याण विभाग में 10 साल से अधिक समय से रिक्त पड़े हैं कई पद पीयूष तिवारी, गढ़वा गढ़वा जिले के समाज कल्याण विभाग में लंबे समय से कई पद रिक्त पड़े हैं, जिससे हजारों सेविकाओं और सहायिकाओं का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. शिक्षा विभाग के बाद समाज कल्याण विभाग में ही सबसे ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति होती है, लेकिन यहां साहेब से लेकर चपरासी तक के पद 10 साल से भी ज्यादा समय से रिक्त पड़े हैं. समाज कल्याण विभाग में सबसे प्रमुख पदों में से एक, समाज कल्याण पदाधिकारी का पद कई महीनों से खाली पड़ा है. इस पद का प्रभार पहले रंका सीडीपीओ (चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर) के पास था, लेकिन वर्तमान में जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश को इसका प्रभार सौंपा गया है. धीरज प्रकाश इस पद के साथ-साथ उपायुक्त गोपनीय कार्यालय और जिला कल्याण पदाधिकारी के भी प्रभार में हैं. बाल विकास परियोजना के पद भी काफी हद तक रिक्त हैं. गढ़वा जिले में कुल 20 प्रखंड हैं, लेकिन बाल विकास परियोजना कार्यालय केवल पुराने नौ प्रखंडों में ही संचालित हो रहे हैं. इनमें से भंडरिया, भवनाथपुर, धुरकी, कांडी, मझिआंव, मेराल, नगरउंटारी में सीडीपीओ के पद रिक्त हैं, जबकि रंका और गढ़वा में ही सीडीपीओ सेवा में हैं. बड़ी संख्या में रिक्त पदों के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी प्रभावित हो रही है, खासकर पर्यवेक्षिका के पदों की कमी के चलते पर्यवेक्षण में परेशानी हो रही है. विभाग में आंगनबाड़ी सेविका और पर्यवेक्षिका के भी कई पद रिक्त हैं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली पर असर पड़ रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पड़ रहा असर हाल ही में गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए आंगबाड़ी सेविकाओं को बीएलओ व आंगनबाड़ी पर्वेक्षिकाओं को बीएलओ सुपरवाइजर के तौर पर कार्य पर लगाया गया है. पहले से ही कर्मियों की कमी से जूझ रहे विभाग पर यह दोहरी मार पड़ी है और इसका प्रभाव आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. रिक्त पदों की सूची 1.जिला समाज कल्याण विभाग जिला समाज कल्याण पदाधिकारी – 1 पद (रिक्त) तृतीय वर्ग कर्मी – 2 पद (1 रिक्त) चतुर्थ वर्ग कर्मी – 1 पद (रिक्त) 2. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी – 9 पद (7 रिक्त) महिला पर्यवेक्षिका – 50 पद (35 रिक्त) तृतीय वर्ग कर्मी – 18 पद (14 रिक्त) चतुर्थ वर्ग कर्मी – 10 स्वीकृत पद (9 रिक्त) आंगनबाड़ी सेविका- 1352 पद- 47 रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका – 1352 पद (47 रिक्त)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
